समझौता ज्ञापन निष्‍पादन

कम्‍पनी का समझौता ज्ञापन मूल्‍यांकन संतुलित स्‍कोर कार्ड पर आधारित होता है जिसमें वित्‍तीय एवं गैर वित्‍तीय मानदंड शामिल हैं । वित्‍तीय मानदंड कार्यक्षेत्र में बिक्री तथा लाभदेयता से संबंधित अनुपात शामिल हैं । गैर वित्‍तीय मानदंडों में नि‍गमित सामाजिक दायित्‍व, विकास के लिए किए गए प्रयास, ग्राहक फोकस, एवं प्रौद्योगिकी तथा नवोपाय व्‍यवहार, मानव संसाधन, उत्‍पादकता सुधार इत्‍यादि से संबंधित परियोजनाओं के लिए डॉयनामिक मानदंड शामिल हैं ।

समझौता ज्ञापन का मूल्‍यांकन लोक उपक्रम विभाग द्वारा प्रत्‍येक वर्ष के अंत में कम्‍पनी के लेखा परीक्षा परिणामों के आधार पर किया जाता है । पिछले 5 वर्षों के दौरान लेखा परीक्षा आंकड़ों पर आधारित समझौता ज्ञापन मानदंड निम्‍नानुसार हैं :

वर्ष रेटिंग
2015-16 बहुत अच्‍छा
2014-15 बहुत अच्‍छा
2013-14 बहुत अच्‍छा
2012-13 बहुत अच्‍छा
2011-12 अच्‍छा

जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों की सुरक्षा (पीआईडीपीआई) के तहत शिकायत सचिव, केंद्रीय सतर्कता आयोग, सतर्कता भवन, ब्लॉक-ए, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली-110023 को संबोधित की जानी चाहिए। जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों की सुरक्षा (पीआईडीपीआई) के तहत शिकायत सचिव, केंद्रीय सतर्कता आयोग, सतर्कता भवन, ब्लॉक-ए, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली-110023 को संबोधित की जानी चाहिए। जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों की सुरक्षा (पीआईडीपीआई) के तहत शिकायत सचिव, केंद्रीय सतर्कता आयोग, सतर्कता भवन, ब्लॉक-ए, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली-110023 को संबोधित की जानी चाहिए।